धार शहर में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता गर्भवती हो गई थी। पुलिस ने घटना को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सामने रखा। परिजनों की सहमति और समिति के आदेश पर गर्भपात की अनुमति मिल गई। गुरुवार को इंदौर में सोनोग्राफी कराई गई, जिसमें दो माह का गर्भ होने की पुष्टि हुई।