पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा मलदहीया गांव में सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन व ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने ट्रक का पीछा करते हुए हरसिद्धि बाजार में वाहन को घेर लिया। मौके पर हरसिद्धि थाना पुलिस पहुंची और आरोपी ट्रक ड्राइवर को अपनी कस्टडी में ले लिया।