नैनवा कस्बे में तेजा दशमी के अवसर पर कंकाली माता जी के मंदिर से निकाली भव्य नेजा की सवारी पूजा अर्चना कर दोपहर 1,30 बजे हुई नेजा की सवारी नेजे की सवारी में महिलाएं, बच्चे, युवक, युवतियों, नृत्य करते हुए चल रही थी सवारी मे कच्ची घोड़ी रही आकर्षण का केंद्रनेजे की सवारी खानपोल दरवाजा होते हुए नवल सागर तालाब पर स्थित तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचेगा।