जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आज बुधवार शाम 5 बजे पटेल संघ के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए इस मांग को दोहराया कि बस्तर दशहरा पर्व में राजपरिवार के सदस्य कमल चंद्र भंजदेव और उनकी रानी को भी रथारूढ़ कराया जाए। बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा पर्व में परंपरा के अनुसार माता दंतेश्वरी की छत्र रथारोहण होती है।