आगामी अलंकार एग्ज़ीबिशन का पोस्टर विमोचन आज समारोहपूर्वक किया गया।यह एग्ज़ीबिशन 28 एवं 29 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक गणगौर होटल में आयोजित होगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद बूंदी की सभापति श्रीमती सरोज अग्रवाल, प्रांत प्रभारी (लघु उद्योग) सुश्री सुनीता शर्मा रही।