श्री गणेश विकास समिति हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अटरू के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीलाल धाकड़ ने बताया की गणेश चतुर्थी से 10 दिवसीय गणेश उत्सव मे रात्रि को 9:00 बजे महाआरती होती है जिसमें भारी संख्या में भक्त जन भाग ले रहे हैं । इसमें सभी कॉलोनी निवासी तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं ।बतादें आपको कि अटरू में लगभग 20स्थानों पर गणपति बप्पा के दरबार सजाए गए हें।