कोटकासिम में खुले मैदान में दिन के समय आयोजित की जा रही रामलीला में बुधवार को राम वन गमन का मंचन किया गया।मंचन की शुरुआत बुधवार शाम 4:00 बजे राजा दशरथ द्वारा राम के राज्यभिषेक की घोषणा से हुई। मंथरा ने कुटिल बुद्धि से रानी कैकई को बहकाया, कैकई ने राजा दशरथ से दो वर मांगे। एक भरत का राज तिलक और दूसरा राम को 14 वर्षों का वनवास।