कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में गुरुवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। वे कॉलोनी में हो रहे गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई। ईदगाह इलाके में स्थित रजनीविहार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।