इकदिल के पिलखर गांव के पास बुधवार दोपहर 3 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। सांहों भरथना निवासी 3 माह की गर्भवती 22 वर्षीय साधना पत्नी सिंटू, अपने पिता भूप सिंह, भाई देवेश के साथ इटावा रेलवे स्टेशन से दवा लेकर मोपेड से घर जा रही थी, तभी पीछे से आए डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। साधना के ऊपर पहिया चढ़ जाने से पेट में पल रहा 3 माह का भ्रूण बाहर आ गया, दोनों की मौत हो गई