बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में 09 सितम्बर को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार शिविर संयुक्त श्रम भवन बक्सर आईटीआई परिसर में आयोजित होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में GREENTAS INDUSTRIES PVT. LTD. कंपनी भाग लेगी।