वन विभाग व कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा शहीद गुंडाघुर कृषि कालेज जगदलपुर के सभागार में आयोजित कनेक्ट बस्तर कार्यक्रम में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बस्तर ईको टूरिस्ट समिति के समूहों को बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन के दृष्टि से बस्तर क्षेत्र में वन बहुत बड़ा आधार है, बस्तर के वनों को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं ।