सांडा सकरन स्थित चौकी पर मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक आगामी त्योहारों के मद्देनजर बुलाई गई थी। इसमें समाज के सभी वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी प्रमुख त्योहारों, विशेषकर मूर्ति विसर्जन के दौरान शांति और सद्भावना बनाए रखना था।