मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में करोड़ों की लागत से आज से कुछ साल पहले BRTS का निर्माण किया गया था यह निरंजन पुर चौराहा से लेकर कृपया पाला राजीव गांधी चौराहे तक बनाया गया था और इसमें कई बस स्टॉप भी अत्याधुनिक तरीक़े से बनाए गए थे और यह सफल भी हो चुका था करोड़ रुपये की बसे भी इसके लिए ख़रीदी गई थी जो सरे इसकी लेन में ही चला करती थी हाईकोर्ट के आदेश के