जवाली क़ी पंचायत समकेहड़ के लोगों का वीडियो शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे सामने आया जिसमे लोगों का कहना रहा कि टिकट लाना अपना काम है व बोट दिलवाना हमारा काम है. ज्ञात रहे जवाली से पूर्व में विधायक अर्जुन ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा शुरू किये गए सेवा पखबाड़े के तहत समकेहड़ में लोगों के साथ बैठक क़ी व उनकी नब्ज टटोली,