ओसाव गांव में बारिश से सोयाबीन ओर उड़द की फसल खराब हो गई है। खेतों में पानी भरा होने के सोयाबीन ओर उड़द सूख गई।फसल के बीज तक नहीं बन पाए।ये फसलें खेतों काली पड़कर सूखने लग गई। किसान सुरेश पाटीदार ने मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया हे कि मेरे खेत की फसल की हार्वेस्टिंग करवाई तो 1 बीघा में मात्र 50 किलोग्राम सोयाबीन निकली है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।