दमोह कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में दर्ज एक अपराध के मामले में पिछले 22 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,वारंटी नत्थू पिता पंचम लाल निवासी ग्वालटोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया आज बुधवार शाम 4 बजे टी आई मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी पर कोतवाली में अपराध क्रमांक 477/ 2003 धारा 457 380 के तहत प्रकरण दर्ज था