शारदा नदी के कटान और बाढ़ पर प्रभावित गाँव मानपुर मल्लापुर और लखनीपुर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तंबौर की टीम द्वारा गुरुवार को मलेरिया कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य तुम द्वारा कुल 86 ग्रामीणों की मलेरिया की जांच की गई। जिसमें 55 पुरुष और 31 महिलाओं की जाँच हुई। जांचों की रिपोर्ट में 1 मरीज पॉजीटिव पाया गया जिसे दवाइयों की किट और सावधानियां बताई गईं।