दुर्ग में इस बार होगा वाटरप्रूफ रावण दहन, बारिश में भी नहीं रुकेगा उत्सव,कलाकार सोमवार दोपहर 2 बजे बताया कि पहले कई बार पानी गिरने से रावण भीग जाता था और जलता ही नहीं था। इस बार ऐसा नहीं होगा,रावण पूरी तरह से आग की लपटों में नजर आएगा।रावण दहन के लिए आतिशबाजी उड़ीसा से मंगाई गई है। फाइनल टच देने का काम चल रहा है और अब केवल पटाखे लगाने का काम बाकी है।