एल्डेको कंपनी सिग्गड़ी, कोटद्वार के प्लांट हेड द्वारा कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि संदीप खत्री नाम के व्यक्ति द्वारा अपने को भैरव सेना संगठन का पदाधिकारी बताते हुए फोन पर 2 व्यक्तियों को फैक्ट्री में नौकरी देने का दबाव बनाकर वादी, ठेकेदार व फैक्ट्री कर्मचारियों को धमकाया ।