बीदासर में तेजा दशमी की रात 3 बजे करीब एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी को मंच से फटकार लगाना नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को भारी पड़ सकता है। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने मामले पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे करीब चूरू पुलिस लाइन में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पुलिस ने इस घटना को रिकॉर्ड पर ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।