इको सेंसेटिव जोन बंजारा बांस, ममदूबांस,कलेसर आदि गांवों पर भारी पड़ रहा है,5 सितम्बर दोपहर 3बजे मिलीजानकारी से गांवों के साथ बहती यमुना नदी व नैशनल पार्क कलेसर से निकलने वाली सुकरो बरसाती नदी खेतों में कहर बरसा रही है,विभागीय अधिकारी चाह करभी बाढ़ रोकथाम व बाढ़ बचाव कार्य नहीं करवा पा रहे है,किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है,करोड़ो रु.खर्च किए जा रहे