बसरेहर के अभियनपुर निवासी किसान महेश चंद्र गुरुवार सुबह 9 बजे अपने खेत पर धान की फसल की रखवाली के लिए गए थे।जहां खेत की मेड़ पर चलते समय उन्हें सांप ने डस लिया। जहरीला सांप होने के कारण वह अचेत होकर खेत में गिर पड़े और थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। आस पड़ोस में खेत पर काम कर रहे किसानों ने जब महेश को मेड़ पर मृत पड़ा देख घर वालों को सूचना दी, कोहराम मच गया।