बेड़ो प्रखण्ड प्रमुख विनीता कच्छप ने पुराने ब्लॉक भवन में बन रहे नए लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया। मरम्मती का कार्य तेज़ी से चल रहा है और जल्द यहाँ टेबल, कुर्सी, अलमारी व किताबें लाई जाएँगी। उद्घाटन बड़े मंत्री से कराने की योजना है। भवन में पहले से प्रज्ञा केंद्र संचालित है, जिससे छात्रों को पढ़ाई व डिजिटल सेवाएँ एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी।