चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार बच्चों के शारीरिक, मानसिक, विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण एवं बौद्धिक विकास के लिए कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जिले में 22 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान एक से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई ।