पिछले 4 दिन से हो रही भारी बारिश के बाद खटखटा मेज नदी में आई भयंकर बाढ़ से खटकड़ देईनैनवां मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया सड़क जगह से टूट गई तथा मार्ग में कहीं सड़क का नामोनिशान नहीं रहा जिसके चलते यह मार्ग पूरी तरह आवागमन के लिए बंद हो गया क्षेत्र के लोगों ने आमजन से इस मार्ग पर यात्रा नहीं करने की अपील की है तथा प्रशासन से मार्ग को सही करने की मांग की है