अतर्रा तेरा ब गाओ में वार्डो के मेंबरों ने और ग्रामीणों ने बताया कि यहां का ग्राम प्रधान मोहल्लों की सभी लाइटें ३ साल पहले खोल कर ले गया और आज तक नहीं लगी है वार्ड मेंबर राजाबाबू गुप्ता ने इस गाओ में कितनी धांधली मची हुई है उन्होंने व्यक्त किया यहां के ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे है यहां इस गाओ में किसी भी तरह का कोई विकाश नहीं नजर आता हैं।