बंदर भगाने की बात पर हुआ विवाद, चार आरोपियों को रायपुर से रविवार दोपहर को किया गिरफ्तार,पुलिस अधिकारी ने रविवार रात 8 बजे बताया कि 23 अगस्त, 2025 को ग्राम घोटवानी में थान बाई वर्मा और उनकी पड़ोसी के बीच बहस हुई। इस पर थान बाई के आरोपी पंचू वर्मा ने संगम मेश्राम, राकेश वर्मा और प्रभात चंदेल को रायपुर से घोटवानी बुलाया।