बुधनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यार नगर पांडादो के तालाब में एक 50 वर्षीय व्यक्ति जगदीश रावत निवासी खांडाबढ़ की लाश मिली है। सूचना पर पहुंची बुदनी पुलिस ने शब को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ज्ञात हो की मृतक कल घर से तालाब में नहाने की बोलकर आया था लेकिन जब रातभर घर नहीं पहुंचा तब घरवालों को चिंता हुई और उन्होंने आसपास छानबीन की।