तबौर से रेउसा की तरफ जा रहे बाइक सवार को नई खेरी पुलिया के पास पीछे से आए छोटा हाथी मिनी पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर से घायल बाइक सवार छोटकन पुत्र रंगी लाल और उनके भाई मालती प्रसाद निवासी सेतियापुर थाना लहरपुर को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर रेफर कर जिलास्पताल दिया गया।