बाराँ में हुए पथ संचलन के रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आगामी त्यौहार तेजादशमी, जलझूलनी एकादशी के अटरू आयोजन को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक अटरू थाने में सम्पन्न हुई।बैठक में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाशचंदेरिया, थानाधिकारी कल्याण सिंह चौधरी ने सम्भोदित किया।आयोजित बैठक में हिन्दू ,मुस्लिम समाज के सभी गणमान्य व सभ्रांत मौजूद रहै