वोट अधिकार यात्रा को लेकर आज 27अगस्त बुधवार करीब तीन बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई नेता बेतिया आने वाले हैं। इसी बीच सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस यात्रा पर तीखा तंज कसा है। सांसद ने कहा कि जिस कुड़िया कोठी में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे, वहीं वे अपनी मां सोनिया गांधी से पूछेंगे कि मात्र दो करोड़ में चनपटिया चीनी मिल कबाड़ी को क्यों बेच दी।