भदानीनगर वेंकटेश आयरन फैक्ट्री में बीते रात काम करने के दौरान एक मजदूर की गिरकर मौत हो गया,विजय बेदिया भदानीनगर गुप्ता लाइन निवासी उम्र 45 वर्ष प्रक्रिया डिपार्मेंट में बीते रात वेल्डिंग का काम कर रहा था इस दौरान ऊंचाई से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में लोगों द्वारा होप हॉस्पिटल रामगढ़ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मृत घोषित किया।