रविवार शाम एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक सतीश पाटिल (39), निवासी जामपानी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा डेढ़ा नाले के पास मोंद्रा के पास हुआ, जब सतीश बैतूल के पांधार अस्पताल से मरीज को देखकर लौट रहे थे। उनके पीछे रिश्तेदार संजय और अनिल कास्डेकर दूसरी बाइक से आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि तुकईथड़ की ओर ।