घाटमपुर के पतारा कस्बे में द्रौपदी देवी के साथ ठगी हो गई।द्रौपदी देवी बैंक से रुपए निकाल कर जा रही थी, इस दौरान चौकी रोड तिराहे पर हाईवे किनारे खड़े दो युवकों ने रोका और उसके खाते में दो लाख रुपए जमा करने की बात कह कर अखबार की गड्डी थमाई और उसके पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गए।थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने मंगलवार दोपहर 1बजे बताया जांच की जा रही है।