सोहना में जमीन विवाद में महिला से दबंगई:घर में घुसकर की मारपीट, सड़क पर फेंका सारा सामानगुरुग्राम जिले के सोहना में जकोपुर की परमाल कॉलोनी में एक महिला के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। पीड़िता मेमवती ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले देव नामक व्यक्ति से एक प्लॉट खरीदा था। इसके बाद से देव और उसके साथी उन पर दबाव बना रहे थे।