मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा निर्मित नाटक “गाइड – वन्स अगेन” का पोस्टर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने विमोचित किया। डॉ. रावत ने कहा, यह प्रस्तुति उदयपुर की सांस्कृतिक विरासत को रंगमंच पर पुनर्जीवित करेगी। गौरतलब है कि 1965 में बनी फिल्म “गाइड” की शूटिंग उदयपुर में हुई थी। नाटक का लेखन गौरीकांत शर्मा ने किया है और निर्देशन शिवराज