बूंदी निवासी दंपति के पुत्र लोकेश सोनी व राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के अनुसार भारतीय दूतावास के समन्वय से पोखरा से निकले और सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय कर नेपाल में ही पहुंचे जनकपुरी। मार्ग में नेपाल की सेना ने सम्हाल रखा है मोर्चा। रास्ते मे कई स्थानों पर सुरक्षा कारणों से नेपाल की सेना ने बूंदी निवासी दंपति को सुरक्षित पहुंचाया।