खेकड़ा पुलिस में शनिवार शाम करीब 5:30 बजे प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि बुधवार को खेकड़ा निवासी चंद ने तहरीर दी कि तासिम, आसू, सराजू, जाबिद, आबिद, सानू, शहजाद, चाँद ने उसके पिता मौसम का रास्ता रोक कर लाठी डंडों से हमला करते हुए मारपीट की व उनके सिर पर जान से मारने की नीयत से डंडा मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहित