पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिले के रक्सौल-छौड़ादानो कनाल पथ स्थित 72 आरडी पर बखरी गांव के समीप नहर में डूबने से तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। मृत छात्रों की पहचान लक्ष्मण कुमार, गोलू कुमार और अर्जुन कुमार के रुप में हुई हैं।