योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के सिसवा गांव में गंडक नदी का जलस्तर घटते ही कटाव तेज हो गया है। नदी की धार से किनारे का बड़ा हिस्सा बहने लगा है, जिससे कई घर और खेत खतरे में आ गए हैं। हालात इतने भयावह हैं कि आज 1सितंबर करीब 4बजे खुश मोहम्मद मियां और अनील साह समेत कई परिवार खुद अपने मकान तोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। गंडक विभाग के जेई रामबाबू रंजक ने