अंतू थाना क्षेत्र के कटकामाना पुर निवासी नेहा सिंह पत्नी विक्रम सिंह उम्र करीब 28 वर्ष मंगलवार की दोपहर अपने घर में कमरे में पोछा लगा रही थी। वहां पर लोहे का कूलर भी रखा हुआ था । पोछा लगाने के दौरान ही कूलर से महिला का हाथ छू गया। कूलर में बिजली का करंट उतरा हुआ था। कूलर मैं उत्तरी करंट की चपेट मे आने से नेहा सिंह कूलर से चिपक कर झटपटाने लगी।