सवाई माधोपुर से बूंदी रामगढ़ बिजधारी टाइगर रिजर्व में लेगी बाघिन 2508 जिसका नाम आरवीटी 8 रखा गया की लोकेशन लगातार फुल सागर रोड स्थित माण्डाखोह के बालाजी के पास बनी हुई है शनिवार को बाघिन सुबह दीवार पर खड़ी हुई नजर आई जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई विभाग की टीम लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग कर रही है वहीं लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की है