नगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 05 जिन्दा देशी बम के साथ एक अभियुक्त राजू सोनी उर्फ बोचा को पलटन बाजार से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार यादव ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया की राजू सोनी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें कई गंभीर अपराध शामिल हैं।