शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक आदालत में सबसे अधिक भीड़ विद्युत विभाग के काउंटर में रही। सभी ब्लॉक के लिए अलग-अलग अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के बाद कुछ पक्षकार संतुष्ट रहे तो कुछ ने विद्युत विभाग पर अनावश्यक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया। तीन बजे देल्हा, अलीपुर सहित नैनपुर ब्लॉक के अन्य ग्रामो से पहुंचे किसानों ने समस्या बताई।