बटियागढ -सादपुर मार्ग पर सादपुर के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गए हादसे में बाइक सवार एक बालिका रजनी को पैर में चोटे आई जिसे इलाज के लिए निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया,जंहा उसका उपचार किया गया बताया जा रहा सड़क पर अचानक मवेशी दौड़ने से बाइक अनियंत्रित होकर गिरी