आज सोमवार 9 बजे FIR से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ी पचेरी निवासी सेना से रिटायर कैप्टन महेंद्र सिंह रविवार को अपनी पत्नी वह महेंद्रगढ़ के गांव झगडोली ने निवासी एक युवक के साथ अपनी कार में बैठकर झगडोली में शोकसभा में शामिल होकर जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान एक थार गाड़ी सवार युवक ने उनके साथ मारपीट की मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।