टीकमगढ़ जिले के मवई गांव में एक महिला ने अपने पति के साथ मारपीट कर दी। व्यक्ति का नाम ग़्यासी कुशवाहा निवासी मवई गांव बताया गया है। ग्यासी ने बताया कि वह अपने घर में था और उसकी पत्नी गांव में किसी कार्यक्रम में गई थी। जब पत्नी घर आई तो उसने पत्नी से कहा कि घर देर से क्यों आई। इसी को लेकर महिला ने पति के साथ मारपीट कर उसको काट लिया।