कल हुई अतिवृष्टि से अकेले ख्यावदा पंचायत में ही लगभग 200 से भी अधिक गरीब परिवार पूरी तरह बेघर हो गए। जिनके मकान पूरी तरह से खत्म हो चुके, खाने-पीने का कोई साधन नहीं बचा। आज उन सभी को साथ लेकर विधायक के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर से उनके पुनर्वास और उनके खाने पीने की और उनके मुआवजे की विस्तार से बात कर उनको अविलंब सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।