सीकर के पलसाना कस्बे में प्रस्तावित अटल प्रगति पथ के निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को नगरपालिका की ओर से मुनादी करवाई गई है। पालिका ईओ रघुवीर वर्मा ने बताया कि सीकर जयपुर सड़क मार्ग पर प्रस्तावित अटल प्रगति पथ के निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाने के लिए स्थाई अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से 3 दिन में स्वयं अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई है।