पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के बाहर सोमवार को एक युवक हाथ में माइक लेकर जोर-जोर से मामला दर्ज करने और अपनी पीड़ा बताने लगा, कह रहा था कि अंबाह पुलिस के द्वारा उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है,जबकि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है ,जिसकी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भी कर दी गई है, लेकिन उसके पत्र का कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा है।